बैंकों से धोखाधड़ी के मामले में फरार महिला 19 साल बाद पकड़ाई

  
Last Updated:  July 19, 2025 " 03:50 pm"

तकनीकि टूल्स की मदद से आरोपी महिला तक पहुंची सीबीआई।

इंदौर से पकड़ी गई महिला।

इंदौर : सीबीआई ने 8 करोड़ रुपए के बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी महिला को 19 साल बाद इंदौर से गिरफ्तार किया। इसके लिए सीबीआई ने हाईटेक इमेज टूल्स का इस्तेमाल किया। महिला की पहचान करने के बाद इंदौर में उसे ढूंढकर गिरफ्तार किया गया।

ये था मामला:-

एक अगस्त 2006 को सीबीआई ने बीएसएफबी बेंगलुरु में रामानुजम मुथुरामलिंगम शेखर एमडी, मेसर्स इंडो मार्क्स प्राइवेट लिमिटेड और उनकी पत्नी मणि एम. शेखर, निदेशक, मेसर्स इंडो मार्क्स एंड बीटीसी होम प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड सहित आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इन पर 2002 से 2005 की अवधि के दौरान आपराधिक षड्यंत्र में शामिल होने और मेसर्स इंडो मार्क्स प्राइवेट लिमिटेड और उसकी सहयोगी संस्थाओं के बैंकों को चूना लगाने का केस दर्ज हुआ। इस मामले में चालान साल 2007 पेश हुआ लेकिन राज और उसकी पत्नी मणि ए दोनों ही पेश नहीं हुए। दोनों इसके बाद से ही फरार थे। उन पर 50 हजार का ईनाम भी घोषित हुआ था। इस दौरान उन्होंने अपना चेहरा भी बदल लिया था। आखिर 19 साल बाद सीबीआई ने आरोपी महिला को हाईटेक इमेज टूल्स की मदद से ढूंढ ही निकाला और अपनी गिरफ्त में ले लिया। महिला से पूछताछ की जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *