इंदौर :विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 5 और सांवेर के वार्ड क्रमांक 37 को वार्ड क्रमांक 36 से जोड़ने वाली बॉम्बे हॉस्पिटल से महालक्ष्मी नगर और तुलसी नगर होते हुए एडवांस अकेडमी तक इंदौर विकास योजना 2021 के अंतर्गत वर्तमान मार्ग के दोहरीकरण हेतु निपानिया व पिपलियाकुमार क्षेत्र के 15 से अधिक कॉलोनियों के रहवासी संघों का एक प्रतिनिधिमंडल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के विधायक रमेश मेंदोला, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 5 के विधायक महेंद्र हार्डिया तथावार्ड क्रमांक 37 के पूर्व पार्षद संजय कटारिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल से एडवांस एकेडमी के बीच वर्तमान रोड के यथा शीघ्र दोहरीकरण हेतु ज्ञापन सौपा।मुख्यमंत्री ने ज्ञापन लेते हुए प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वो इस सन्दर्भ में यथाशीघ्र उचित कारवाई करेंगे।
सड़क संघर्ष समिति के बैनर तले सौंपे गए इस ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल जिसमें महालक्ष्मीरहवासी संघ के अध्यक्ष अर्जुन गौड़, एम् आर 1 महालक्ष्मी नगर के संदीप जोशी, तुलसी नगर से केके झा, हेमंत शर्मा तथा ब्रजेश पचौरी उपस्थित थे।उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि वर्तमान में बॉम्बे हॉस्पिटल से बीसीएम पैराडाइज़ तक निर्मित इस एकाकी मुख्य मार्ग का उपयोग निपानिया एवं पिपलियाकुमार क्षेत्र के 15 से अधिक कॉलोनियों एवं टाउनशिप्स, विशेषरूप से चिकित्सक नगर, महालक्ष्मी नगर,एम् आर 1, एम् आर 5, साईकृपाकॉलोनी, पुष्पविहार एक्सटेंशन, तुलसी नगर, नरीमन पॉइंट, स्काईपार्क, सन सिटी, बीसीएम हाइट्सपावनधाम, स्काई लुक्सुरिया, अपोलो डीबी सिटी, अमृत पैलेस,शिमला पार्क, समर पार्क, मानसरोवर नगर, ओसियन पार्क,द्वारिका पैलेस, शुभ सम्पदा इत्यादि कॉलोनियों के 50 हजार से अधिक लोग प्रतिदिन करते हैं।
पैदल चालकों के साथ साथ इस क्षेत्र में गाड़ियों की बहुसंख्या होनेसे यह मार्ग सुबह से लेकर देर रात तक व्यस्त रहता है।रोड की चौड़ाई अपेक्षाकृत कम होने के कारण इस मार्ग पर ना सिर्फ यदाकदा दुर्घटनाऐं होती रहती हैं बल्कि शाम के समय में लोगों को भीषण ट्रैफिक जाम का भी सामना अक्सर यहाँ करना पड़ता है मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल कोआश्वस्त किया कि वो शीघ्र ही इससन्दर्भ में उचित कारवाई करेंगे।
निपानिया पिपलियाकुमार क्षेत्र दशहरा मिलन समारोह
इससे पूर्व क्षेत्र के लोगों द्वारा महालक्ष्मी नगर में आयोजित दशहरा मिलन समारोह में विधान सभा क्षेत्र 2 के विधायक रमेश मेंदोला ने अनौपचारिक रूप से सम्मिलित होकर निपानिया क्षेत्र के लोगों के समस्याएं सुनी।महालक्ष्मी नगर रहवासी संघ के अध्यक्ष अर्जुन गौड़ ने बॉम्बे हॉस्पिटल से एडवांस एकेडमी के बीच वर्तमान मुख्य मार्ग के दोहरीकरण की मांग को दोहराते हुए उन्हें कहा कि किस तरह क्षेत्र के रहवासी विगत एक साल से इस रोड के दोहरी करण के लिए संघर्षरत हैं। तुलसी नगर से केके झा ने क्षेत्र की प्रमुख कॉलोनी तुलसी नगर के चिर प्रतीक्षित नियमतिकरण का मुद्दा उठाया और कहा कि नियमतिकरण नहीं होने से ना सिर्फ कॉलोनी का विकास अवरुद्ध है बल्कि कॉलोनी के भूखंड धारक नगर निगम से मकान का नक्शा नहीं पास होने तथा बैंक से लोन नहीं मिलने के कारण अपना मकान भी नहीं बना पा रहे हैं।पुष्प विहार एक्सटेंशन के कृष्णा वर्मा ने महालक्ष्मी नगर रोड पर स्ट्रीट लाईट की समस्या को रखा, वहीँ महालक्ष्मी नगर रहवासी संघके सचिव ब्रजेश पचौरी ने नरीमनपाइंट की अधूरी रोड के दोहरीकरण तथा रोड को अवैध कब्जे से मुक्त करने की मांग रखी।
विभिन्न कॉलोनियों की रहवासियोंकी समस्याओं को सुनने के बाद विधायक रमेश मेंदोला ने आश्वस्तकिया कि वो इस सन्दर्भ में मुख्यमंत्री से बात कर उनकी आधिकारिक अनुमति लेकर बॉम्बे हॉस्पिटल से एडवांस एकेडमी के बीच वर्तमान रोड के दोहरीकरण का कार्य शीघ्र ही गैरयोजना मद से करवाने का प्रयास करेंगे।तुलसीनगर के नियमतिकरण को लेकर उन्होंने कहा कि यह कार्य नया अध्यादेश लाकर किया जाएगा।
बॉम्बे हॉस्पिटल से एडवांस एकेडमी के बीच मुख्य मार्ग के दोहरीकरण को लेकर सीएम को सौंपा ज्ञापन
Last Updated: October 28, 2020 " 01:15 am"
Facebook Comments