इंदौर : प्रदेश में माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच इंदौर ने मिलावटी खाद्य पदार्थों का विक्रय करने वाले माफिया के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया।
यह मिलावटी माफिया खाद्य सामग्री सहित रोजमर्रा की जरूरत के विभिन्न नकली उत्पादों को ब्रांडेड कंपनी के बताकर बेचता था।
आरोपी नेस्ले कंपनी की कॉफी, एवरेस्ट कंपनी के मसाले, मैगी मैजिक एवं अन्य कंपनियों के नकली उत्पादों पर मिथ्या हॉल मार्क, स्टीकर, बारकोड, मोनो पैकिंग लगाकर उन्हें असली बताकर बेचता था।
पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के कोयला बाखल क्षेत्र में आरोपी नौशाद खान एम एल ट्रेडर्स के जरिए नकली व मिलावटी वस्तुओं का यह कारोबार संचालित कर रहा था। क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने आरोपी ’नौशाद उर्फ अब्दुल इकबाल खान पिता अब्दुल जब्बार खान उम्र 45 वर्ष निवासी यशवंत रोड के पीछे 56 कोयला बाखल पंढ़रीनाथ जिला इंदौर को बंदी बनाने के साथ ब्रांडेड कंपनियों, नेस्ले कॉफी इंडिया लिमिटेड, मैजिक मैगी एवं एवरेस्ट मसाले, हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी, एमसी जॉनसन, गोदरेज, डिटॉल के साथ साथ अन्य घरेलू उत्पाद जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई गई है, जब्त कर लिए। नकली उत्पादों का बारकोड, पैकिंग, प्रिंटिंग, गुणवत्ता एवं अन्य हालमार्क संबंधी पहचान चिन्ह और स्टीकर देखने में हूबहू असली और ब्रांडेड कम्पनियों के समान थे।
आरोपी नौशाद खान ने अधिकांशतः खाद्य एवं घरेलू उपभोग की वस्तुओं को बिना लिखा पढ़ी और बिना बिल के सूरत (गुजरात) से लाना बताया। आरोपी नौशाद के खिलाफ धारा 420, 272, 273 भारतीय दंड विधान, कॉपीराइट अधिनियम संशोधित 1957 की धारा 51, 63 और ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 की धारा 103 और 104 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। नकली माल जब्त कर गोदाम को सील कर दिया गया है।
आरंभिक विवेचना में ज्ञात हुआ कि आरोपी ग्रीव्स प्रोटेक्शन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का स्वयं को अधिकृत विक्रेता बताकर नेस्कैफे क्लासिक कॉफी नाम के मिलावटी उत्पाद को बेच रहा था जिसमें अमानक पदार्थों का सम्मिश्रण था।इससे जनसामान्य के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पडता था उक्त व्यक्ति द्वारा नेस्कैफे कॉफी कंपनी की प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाई जा रही थी एवं सरकारी राजस्व का भारी नुकसान किया जा रहा था इस प्रकार अवैध रूप से षडयंत्र पूर्वक आर्थिक लाभ अर्जित कर उपरोक्त व्यक्ति द्वारा गैरकानूनी ढंग से धोखाधड़ी कारित की जा रही थी साथ ही कॉपीराइट तथा ट्रेडमार्क एक्ट का उल्लंघन किया जा रहा था।
जप्त सामग्री का विवरण
आरोपी के कब्जे से जब्त नकली सामग्री में नेस्कैफे, क्लासिक प्योर कॉफी के 500 ग्राम के 58 पैकेट, मैगी मसाला मैजिक के 640 पैकेट, एवरेस्ट मीट मसाला के 840 पैकेट, एवरेस्ट चिकन मसाला के 160 पैकेट, गोल्ड फ्लैक प्रीमियम सिगरेट के कार्टून तथा अन्य घरेलू आवश्यक उत्पाद शामिल हैं।