इंदौर : लगता है चुनावी संक्रमण, कोरोना संक्रमण पर भारी पड़ रहा है। जैसे- जैसे उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, कोरोना संक्रमण कम होता जा रहा है। बीते तीन- चार दिनों में संक्रमण के आंकड़े चमत्कारिक रूप से कम हुए हैं। लगातार साढ़े चार सौ के आसपास या कभी कभी पौने पांच सौ तक पहुंच रहे संक्रमण के आंकड़ों में एकाएक 50 फीसदी से अधिक गिरावट आ जाना किसी चमत्कार से कम नहीं है। शनिवार को कोरोना संक्रमण का ग्रोथ रेट 10 फीसदी से भी नीचे आ गया।
215 नए मरीजों में मिला संक्रमण।
शनिवार 17 अक्टूबर को 1514 सैम्पल लिए गए थे। 2328 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। 2099 निगेटिव पाए गए। 215 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आज दिनांक तक की स्थिति पर नजर डालें तो 349975 सैम्पल टेस्ट किए गए। 31623 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से 85 फीसदी मरीज रिकवर भी हो चुके हैं।
2 मरीजों की जिंदगी ने छोड़ा उनका साथ।
शनिवार को 2 और कोरोना संक्रमित मरीजों की जिंदगी उनका साथ छोड़ गई। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 657 मरीज कोरोना संक्रमण से अपने प्राण गंवा चुके हैं।
98 मरीजों को मिला नवजीवन।
शनिवार को 98 मरीज कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद डिस्चार्ज होकर घर लौटे। इन्हें मिलाकर अब तक 27277 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में कामयाब रहे हैं। 3689 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है।