इंदौर : श्री दत्त जयंती का पर्व शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दत्त मन्दिरों और आश्रमों में भगवान दत्तात्रेय की भक्ति भाव के साथ पूजा- अर्चना की गई, भक्ति गीत गाए गए और प्रसाद वितरण किया गया।
पलसीकर कॉलोनी स्थित श्री दत्त माउली अण्णा महाराज संस्थान में दत्त जयंती उत्सव आस्था व उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर पादुका आरती की गई। भगवान दत्तात्रेय को पलने में बिठाकर झुलाया गया और भजन गाए गए। सद्गुरु अण्णा महाराज ने इस मौके पर अपने आशीर्वचनों से श्रद्धालुओं को नवाजा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी दत्तात्रेय भगवान का दर्शनलाभ लेने अण्णा महाराज संस्थान पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और अन्य नेता उनके साथ थे। श्री सिंधिया ने श्री दत्त माउली का दर्शनलाभ लेने के साथ अण्णा महाराज से आशीर्वाद भी लिया। बड़ी तादाद में भक्तगण भी अण्णा महाराज का आशीर्वाद पाने के लिए पहुंचे।
इसीतरह बापट चौराहा स्थित सूर्योदय आश्रम में श्री सदगुरू दत्त धार्मिक एवं पारमार्थिक न्यास द्वारा दत्त जयंती उत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। भगवान दत्तात्रेय का पूजन, आरती और पालकी यात्रा के आयोजन किये गए।डॉ. आयुषी ने ट्रस्ट के सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी। इस मौके पर पारदी समाज के 100 प्रतिभावान बच्चों को टैबलेट का वितरण किया गया। इसी के साथ इंदौर को सफाई में लगातार 3 बार नम्बर वन बनाने वाले सफाई मित्रों का सम्मान भी किया गया। कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा, नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख अलीम, आचार्य रामचंद्र शर्मा वैदिक, महाराष्ट्र से आए विधायक अम्बादास दानवे और योगेंद्र महंत कार्यक्रम में अतिथि के बतौर मौजूद रहे। आपको बता दें कि सद्गुरु धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट की स्थापना स्व. श्री भय्यू महाराज ने की थी।
इसके अलावा स्नेहलतागंज स्थित श्री नाना महाराज तराणेकर संस्थान में भी दत्त जयंती महोत्सव की धूम रही। भगवान दत्तात्रेय के साथ नाना महाराज की पादुकाओं का दर्शनलाभ लेने शहर, प्रदेश और महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से भी बड़ी तादाद में भक्तगण यहां आए थे। श्री बाबा महाराज तराणेकर ने तमाम भक्तों को अपने आशीर्वचन से नवाजा। इस अवसर पर भजन- पूजन, भक्तिसंगीत और पालकी यात्रा के आयोजन किये गए और महाप्रसाद का वितरण किया गया।
भक्तिभाव के साथ मनाई गई दत्त जयंती, सिंधिया ने लिया अण्णा महाराज से आशीर्वाद
Last Updated: December 13, 2019 " 07:35 am"
Facebook Comments