भविष्य की जरूरतों के अनुरूप हो इंदौर का मास्टर प्लान

  
Last Updated:  May 7, 2023 " 10:19 am"

जपरतिनिधियो, प्रबुद्धजनों, और अधिकारियों की समन्वित बैठक में दिए गए महत्वपूर्ण सुझाव।

इंदौर का मास्टर प्लान, देश का सर्वश्रेष्ठ मास्टर प्लान बनाने पर दिया गया जोर।

इंदौर : आपदाओं के समाधान, आवश्यकताओं की प्राप्ति, पर्यावरण संरक्षण तथा नागरिकों को सुगम वातावरण प्रदान करने हेतु किसी भी शहर के लिए मास्टर प्लान की आवश्यकता होती है। हमारा प्रयास है कि इंदौर का मास्टर प्लान देश का सबसे बेहतर मास्टर प्लान बने, इसी लक्ष्य की प्राप्ति हेतु शहर के प्रबुद्ध नागरिकों और इंदौर उत्थान समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर उनसे सुझाव लिए गए।

इस महत्वपूर्ण बैठक में मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी , महापोर पुष्पमित्र भार्गव ,पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे, विधायक मालिनी गौड़,डॉ. उमा शशि शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई, कलेक्टर इलैया राजा टी, निगमायुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी, मास्टर प्लान को लेकर सतत प्रयासरत इंदौर उत्थान अभियान के अजीत सिंह नारंग व अन्य पदाधिकारी और प्रबुद्धजन मौजूद रहे। इस दौरान वर्ष 2050 के इंदौर की जरूरतों के अनुरूप मास्टर प्लान में प्रावधान किए जाने पर जोर दिया गया। ये भी कहा गया कि मास्टर प्लान का दायरा बढ़ाकर उसे तीन से साढ़े तीन हजार वर्ग किमी का किया जाना चाहिए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *