भाई – दूज पर भाई- बहन के स्नेह को नए आयाम देने के साथ संपन्न हुआ 5 दिनी दीपोत्सव

  
Last Updated:  November 18, 2020 " 06:41 pm"

इंदौर : पांच दिवसीय दीपावली पर्व का समापन भाई- बहन के स्नेह के प्रतीक भाई- दूज के साथ हुआ। बहनों ने भाइयों की आरती उतारी और मिठाई खिलाकर उनकी दीर्घायु व खुशहाली की कामना की। भाइयों ने भी बहनों का हर मुसीबत में साथ देने और उनकी रक्षा का वचन दोहराया।
घर-घर में भाई- बहन के स्नेह को नए आयाम देने वाली इस परंपरा को मनाया गया।
जहां किसी कारणवश भाई या बहन नहीं मिल पाए। उन्होंने वीडियो कॉलिंग के जरिये संवाद साधकर एक- दूसरे को भाई- दूज की शुभकामनाएं दी और सुख- समृद्धि व अच्छी सेहत की कामना की।
कोरोना संक्रमण के बावजूद लोगों में दीपोत्सव को लेकर उत्साह में कोई कमीं नजर नहीं आई। ये जरूर रहा कि प्रत्यक्ष मेल- मुलाकात की बजाय अपनों, रिश्तेदारों और परिचितों के साथ दिवाली की खुशियां बांटने के लिए लोगों ने सोशल मीडिया को माध्यम बनाया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *