हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले बयान पर माफी मांगे खरगे : सौगात मिश्रा
इंदौर : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा सनातन और महाकुंभ को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रीगल चौराहा पर खरगे का पुतला फूंका। मोर्चा कार्यकर्ता मंगलवार सुबह रीगल तिराहा पर एकत्रित हुए और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महू में कांग्रेस की रैली में अपने संबोधन के दौरान सनातन संस्कृति व महाकुंभ का जो अपमान किया, वह निंदनीय और अशोभनीय है। उनके इस बयान ने देश के करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है। इसके लिए उन्हें समस्त हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए।
पुतला दहन के मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौगात मिश्रा, नगर महामंत्री निक्की राय, रजत शर्मा,नाना चौधरी, अमित पालीवाल, राहुल अवस्थी एवं विकास यादव सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।