इंदौर : मप्र टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष ओम सोनी और महासचिव जयेश आचार्य भारतीय टेबल टेनिस महासंघ में उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव पद पर निर्विरोध चयनित हुए हैं। जयेश आचार्य लगातार दूसरी बार टेबल महासंघ के सहसचिव चयनित हुए हैं।
लंबे अरसे बाद मप्र टेबल टेनिस संगठन के दो पदाधिकारियों को भारतीय टेबल टेनिस महासंघ में जगह मिलने पर इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय लाभ मंडपम में किया गया।
समारोह में ओम सोनी और जयेश आचार्य का जिला संगठन के पदाधिकारियों, पूर्व व वर्तमान टेबल टेनिस खिलाड़ियों, खेल संगठनों और विशिष्टजनों ने सम्मान किया और राष्ट्रीय संगठन में मिली जिम्मेदारियों के सफल निर्वहन हेतु शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में पूर्व टेटे खिलाड़ी स्निग्धा मेहता, संतोष कौशिक, प्रमोद सोनी, अतुल झामड, अजित लालवानी, मनजीत दुआ, इंदौर टेबल टेनिस ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष विनय छजलानी, टेबल टेनिस फेडरेशन की तकनीकि कमेटी के चैयरमेन एन गणेशन, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रिंकू आचार्य, प्रमोद गंगराड़े, आलोक खरे आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नीलेश वेद ने किया। आभार नरेंद्र शर्मा ने माना।