रंगपंचमी पर राजवाड़ा क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित

  
Last Updated:  March 21, 2022 " 05:16 pm"

इंदौर : दो वर्ष के अंतराल के बाद रंगपंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। राजवाड़ा एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में परम्परागत गेर निकाली जाएगी। गेर में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए गेर मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। यातायात के लिहाज से मुकम्मल प्लान बनाया गया है। राजवाड़ा क्षेत्र में सभी तरह के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।

ये रहेगी यातायात व्यवस्था।

प्रतिबंधित मार्ग:-

  1. हैमिल्टन रोड एवं फ्रूट मार्केट से राजवाड़ा की ओर।
  2. इमली बाजार से राजवाड़ा की ओर।
  3. बड़वाली चौकी से गोराकुंड की ओर।
  4. यशवंत रोड एवं आड़ा बाजार गली से राजवाड़ा की ओर।
  5. रामलक्ष्मण बाजार से पीपली बाजार की ओर।
  6. नृसिंह बाजार से शीतलामाता बाजार की ओर।
  7. मालगंज से लोहार पट्टी की ओर।
  8. अंतिम चौराहा से लोहार पट्टी की ओर।
  9. जवाहर मार्ग से सराफा, बजाज खाना चौक, बर्तन बाजार गली, निहालपुरा गलियों में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

राजवाड़ा क्षेत्र में वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

जवाहर मार्ग एवं राजवाड़ा क्षेत्र में सिटी बस एवं अन्य लोडिंग वाहन पूर्णत प्रतिबंधित रहेंगे। सिटी बस, दोपहिया एवं चार पहिया वाहन मृगनयनी, सुभाष मार्ग, गंगवाल बस स्टैंड, महू नाका चौराहा, पलसीकर चौराहा, टावर चौराहा, भवरकुआँ से आना-जाना कर सकेंगे।

ये रहेंगे डायवर्शन पॉइंट:-

जो वाहन चालक मृगनयनी से एयरपोर्ट एवं गंगवाल बस स्टैंड जाना चाहते हैं, वह मृगनयनी, ईमली बाजार, जिंसी, बड़ा गणपति की ओर से आना-जाना कर सकेंगे।

नगर निगम चौराहे से शिवालय, मरीमाता चौराहा से उज्जैन की ओर तथा महेश गार्ड, किला रोड होकर एयरपोर्ट की ओर वाहन आना-जाना कर सकेंगे।

धार तरफ से आने वाले वाहन जो ए.बी. रोड या पलासिया की ओर जाना चाहते हैं, वह गंगवाल बस स्टैंड, महू नाका, कलेक्ट्रेट के सामने से पलसीकर चौराहा, टावर चौराहा, होकर भवरकुआं तथा अग्रसेन चौराहा की ओर आना-जाना कर सकेंगे।

गैर में शामिल होने वाले वाहनों की ये रहेगी पार्किंग व्यवस्था:-

गैर में शामिल होने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था मृगनयनी चौराहा के समीप स्थित शिवाजी मार्केट पार्किंग स्थल, संजय सेतु पार्किंग, मच्छी बाजार पर नई रोड, हरसिद्धि मंदिर के पास और मालगंज सब्जी मंडी में रहेगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *