नई दिल्ली : टोक्यो ओलिम्पिक में रविवार का दिन भारत के लिए दोहरी खुशी लेकर आया। पहले स्टार शटलर पीवी सिंधु ने महिला एकल वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया तो उसके कुछ ही देर बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने क्वॉटर फाइनल मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन को 3 -1 से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। 1980 के बाद यह पहला मौका है जब भारत ओलिम्पिक में हॉकी में सेमीफाइनल में पहुंचा है।
बेल्जियम से होगा सेमीफाइनल।
भारत के लिए 7 वें मिनट में दिलप्रीत सिंह, 16 वें मिनट में गुरजीत सिंह और 57 वें मिनट में हार्दिक सिंह ने गोल किया, जबकि ब्रिटेन के लिए 45 वें मिनट में सैमुअल ने गोल किया। भारत का सेमीफाइनल में बेल्जियम के साथ मुकाबला होगा।
Facebook Comments