इंदौर : भारत छोड़ो आंदोलन की 79 वी वर्षगांठ के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के निवास पर जाकर उन्हें शाल श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल की अगुवाई में शहर काँग्रेस के पदाधिकारियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रखब चंद बावेल एवं दत्तात्रेय कापसे के निवास पर जाकर उनका शाल ,श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया।।
उपस्थित नेताओं ने कहा कि महात्मा गाँधी जी ने 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों के जुल्म सितम को देखते हुए अंग्रेजों “भारत छोड़ो आंदोलन” शुरू किया था, जिसमें उन्होंने नमक कानून को भंग करने तथा सरकार को किसी भी प्रकार का कर न दिया जाने की घोषणा की थी। अंग्रेजों द्वारा भारतीयों के प्रति जो दुर्व्यवहार किया जा रहा था उसका विरोध किया। गाँधी जी ने सरकार विरोधी हड़तालें,प्रदर्शन तथा सार्वजनिक सभाएं करके अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए विवश किया।
इस अवसर पर संजय बाकलीवाल ने कहा कि हमें इन स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करने पर गर्व है।
इस अवसर पर शैलेश गर्ग,संजय बाकलीवाल, इम्तियाज बेलिम,प्रकाश पटेल, जैनेश झांझरी, वीरू झांझोट, पुखराज राठौर, प्रवीण पाटनी, शैलेश जैन लाला, अनिल यादव,सुधीर लोट आदि उपस्थित थे।
भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान
Last Updated: August 11, 2021 " 06:30 pm"
Facebook Comments