भोपाल की ट्रिब्यूनल कोर्ट करेगी आकाश के मामले की सुनवाई

  
Last Updated:  June 27, 2019 " 03:58 pm"

इंदौर: नगर निगम के अधिकारी धीरेंद्र बायस के साथ मारपीट के मामले में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की ज़मानत याचिका पर गुरुवार को इंदौर की सेशन कोर्ट ने सुनवाई से इंकार कर दिया। कोर्ट ने इस मामले को अपने क्षेत्राधिकार से बाहर का बताते हुए भोपाल में जनप्रतिनि‍धियों के लिए बने विशेष ट्रिब्यूनल कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया। अब वहां इस मामले की सुनवाई होगी।
गुरुवार को जिला जज ने मामले को एससी-एसटी के विशेष जज बीके द्विवेदी के यहां स्थानांतरित कर दिया था।
बताया जा रहा है कि, नगर निगम ने आकाश विजयवर्गीय की जमानत का विरोध किया था। निगम ने कोर्ट में आकाश के खिलाफ 7 पेज की आपत्ति लगायी थी। वहीं इस मामले में नगर निगम की ओर से 20 वकील कोर्ट में थे। नगर निगम ने मामले को भोपाल की ट्रिब्यूनल कोर्ट को भेजने पर जोर दिया था। इस दौरान कोर्ट परिसर में काफी गहमागहमी भी देखने को मिली। विशेष जज बीके द्विवेदी ने दोनों पक्षों के तर्क और नगर- निगम की आपत्ति के बाद मामले को जनप्रतिनिधियों के मामलों के लिए बनाए गए विशेष ट्रिब्यूनल में स्थानांतरित करने के आदेश दिए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *