इंदौर : होटल स्वीट हार्ट की आड़ में ड्रग्स तस्करी, सेक्स रैकेट सहित कई अनैतक गतिविधियों का संचालन करने वाले फरार भूमाफिया मोहम्मद अली उस्मानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को भोपाल से पकड़ा गया था और आगे की कार्रवाई के लिए इंदौर की लसूड़िया पुलिस को सौंपा गया है। आरोपी के खिलाफ लसूड़िया थाने में भादवि की धारा 420, 467, 468, 471 और 34 के तहत केस दर्ज है। आरोपी उस्मानी लंबे समय से फरार था।
स्वीट हार्ट होटल पर भी की थी कार्रवाई।
अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर प्रशासन की टीम द्वारा आरोपी के पिपलियाहाना स्थित होटल स्वीट हार्ट पर भी कार्रवाई करते हुए उसे 9 जनवरी 2021 को तोड़ दिया था। यहां कमरों में कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली थी। आरोपी द्वारा यहां जिस्मफरोशी के साथ ही ड्रग्स सप्लाई भी की जाती थी। आरोपी पर मप्र के अलावा अन्य राज्यों में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।