नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दल विभिन्न कसौटियों पर परखते हुए उम्मीदवारों का चयन कर रहे हैं। टुकड़ों- टुकड़ों में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा रही हैं।
मप्र में लोकसभा की 29 सीटों के लिए चार चरणों में 29 अप्रैल, 6, 12 और 19 मई को मतदान होना है। यहां प्रमुख रूप से बीजेपी और कांग्रेस में ही मुकाबला है। इसके चलते दोनों पार्टियां खासी मशक्कत के बाद अपने प्रत्याशियों का चयन कर रही हैं। शनिवार को बीजेपी ने मप्र के 15 तो कांग्रेस ने 8 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया। बीजेपी ने दो वर्तमान सांसदों का टिकट काट दिया है। इनमें अनूप मिश्रा और चिंतामन मालवीय शामिल हैं। इंदौर सीट को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। यहां से 8 बार की सांसद लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को टिकट मिलेगा या नहीं इसपर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।
बीजेपी मप्र के उम्मीदवारों की सूची इसप्रकार है-
मुरैना- नरेंद्र सिंह तोमर
भिंड- संध्या राय
टीकमगढ़- वीरेंद्र कुमार खटीक
दमोह- प्रहलाद पटेल
सतना- गणेश सिंह
रीवा- जनार्दन मिश्रा
सीधी- रीति पाठक
शहडोल- हिमाद्रि सिंह
जबलपुर- राकेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
मंडला- फग्गन सिंह कुलस्ते
होशंगाबाद- उदय प्रताप सिंह
उज्जैन- अनिल फिरोजिया
मंदसौर- सुधीर गुप्ता
खंडवा- नंदकुमार सिंह चौहान
बैतूल- दुर्गा दास
दिग्विजयसिंह भोपाल से लड़ेंगे।
कांग्रेस ने भी शनिवार को जो सूची जारी की है उसमें 9 प्रत्याशी मप्र के हैं। कमलनाथ की मंशा के अनुरूप दिग्विजय सिंह को भोपाल से प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि वे भोपाल से लड़ने के इच्छुक नहीं थे। ऐसे में देखा जाए तो केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष कमलनाथ दिग्विजय सिंह पर भारी पड़ें हैं। इसके अलावा कांतिलाल भूरिया को रतलाम और मीनाक्षी नटराजन को मंदसौर से प्रत्याशी बनाया गया है।
कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची।
टीकमगढ़- किरण अहिरवार
खजुराहो- कविता सिंह
शहडोल- प्रमिला सिंह
बालाघाट- मधु भगत
होशंगाबाद- शैलेन्द्र दीवान
भोपाल- दिग्विजय सिंह
मंदसौर- मीनाक्षी नटराजन
रतलाम- कांतिलाल भूरिया
बैतूल- रामू टेकाम