भोपाल : मप्र के दो मंत्रियों पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है। मंत्री मोहन यादव पर राज्य में सभा, जुलूस, रैली और रोड शो में सार्वजनिक भाषण देने को लेकर एक दिन की रोक लगाई गई है।इसी के साथ मंत्री उषा ठाकुर को उनके कथित बयान “धर्म आधारित शिक्षा कट्टरता पनपाती है” के लिए नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। मंत्री उषा ठाकुर ने एक पत्रकार वार्ता में मदरसों में धर्म आधारित शिक्षा पर सवाल खड़े करते हुए इससे कट्टरता को बढ़ावा मिलने की बात कही थी। चुनाव आयोग ने उसका संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी कर उषा ठाकुर से स्पष्टीकरण मांगा है।
Facebook Comments