इंदौर : इंदौर के शहरी क्षेत्र में सांवेर विधानसभा के अंतर्गत 430.45 करोड़ रूपए के विकास कार्यों को स्वीकृति मिली है।जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के आग्रह पर इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा बॉम्बे हॉस्पिटल के सामने 100 फीट चौड़ी रोड के लिए 6.61 करोड़ रूपए, लवकुश चौराहे पर फ्लाईओवर के लिए 70 करोड़ रूपए, एमआर-12 के लिए 106 करोड़ रूपए, एमआर-12 पर नदी के ऊपर हाई लेवल ब्रिज के लिए 13.50 करोड़ रूपए, एमआर-12 पर रेल्वे ओव्हर ब्रिज के लिए 84 करोड़ रूपए और ट्रांसपोर्ट हब के लिए 150.34 करोड़ के निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
Facebook Comments