आरोपी से चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात बरामद।
इंदौर : थाना द्वारकापुरी पुलिस ने क्षेत्र की एक चोरी की घटना का चंद दिनों में खुलासा कर शातिर चोर को धर दबोचा। आरोपी से चोरी किए सोने – चांदी के जेवरात बरामद किए गए।
दरअसल, दिनांक 02/03/2023 को फरियादी निशा लश्करी द्वारा रिपोर्ट की गई थी कि मेरा पुराना इस्तेमाली सोने का मंगल सुत्र और चांदी की बिछियाएं, कोई चोरी करके ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 454,380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। इस बीच मुखबिर की सूचना पर दिनांक 05.03.2023 को चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपी की पतारसी कर उसे पकड़ा गया। आरोपी का नाम रोहित उर्फ लिबर्टी सिंगारे बताया गया है। उसके कब्जे से एक मंगल सूत्र और चांदी की आठ बिछिया बरामद की गयी।
आरोपी के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है एवं अन्य वारदातों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।