इंदौर : बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर संभागीय चयन समितियों की घोषणा कर दी है। इंदौर संभाग की चयन समिति का संयोजक मधु वर्मा और सह संयोजक गजेंद्र पटेल, बड़वानी को बनाया गया है। मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला और मालिनी गौड़ और पूर्व विधायक जीतू जिराती को समिति का सदस्य बनाया गया है। धार से मंत्री राज्यवर्धन सिंह, अलीराजपुर से नागर सिंह चौहान और खंडवा से मंत्री विजय शाह को चयन समिति में सदस्य के बतौर लिया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार समिति में पदेन सदस्य रहेंगे। यह चयन समिति संभाग के नगरीय निकायों के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के नामों पर विचार विमर्श करेगी।
Facebook Comments