रियल राजस्थान को बड़े अंतर से दी मात।
इंदौर : मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ, क्रीड़ा भारती और विक्रम स्पोर्ट्स क्लब की मेजबानी में खेली जा रही जस्ट कबड्डी लीग में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है। मंगलवार को तीन मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला एमपी रॉयल विरुद्ध रियल राजस्थान के मध्य खेला गया। एमपी रॉयल ने 52 अंक जबकि रियल राजस्थान में 35 अंक प्राप्त किए। एमपी रॉयल ने यह मैच 17 अंकों से जीत लिया। दूसरा मैच दिल्ली दमदार विरुद्ध तमिल टाइटंस के बीच हुआ। दिल्ली दमदार ने 53 अंक बनाए जबकि तमिल टाइटंस में 48 । दिल्ली दमदार ने यह मैच मात्र 5 अंकों से जीता। तीसरा मुकाबला बेंगलुरु टाइगर विरुद्ध हरियाणा योद्धा के मध्य खेला गया, बेंगलुरु टाइगर में 52 अंक जबकि हरियाणा योद्धा ने 40 अंक प्राप्त किए, बेंगलुरु टाइगर ने 12 अंको से यह मैच अपने पक्ष में किया ।
बुधवार शाम 4:00 बजे से तीन मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला शाम 4:00 बजे, दूसरा 6:00 बजे एवं तीसरा मुकाबला रात 8:00 बजे खेला जाएगा। इन मैचों का आप सीधा प्रसारण FAN CODE पर भी देख सकते हैं।