भांग माफिया मंजूर खान को रासुका में किया गया निरुद्ध

  
Last Updated:  August 20, 2022 " 04:48 pm"

इंदौर : कलेक्टर मनीष सिंह ने भांग माफिया मो. मुजाहिद खान उर्फ मंजूर भांगवाला पर रासुका की कार्रवाई की है। उसे देवास से गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते कई वर्षो से भांग के व्यापार में आरोपी मंजूर भांगवाला, माफिया के रूप में कार्य कर रहा था। भांग माफिया मंजूर खान जो मूलतः नफीस बेकरी परिवार से संबंध्द है, कई वर्षो से आबकारी विभाग से भांग की 28 दुकानों का ठेका प्राप्त कर उन्हें संचालित कर रहा था। आरोपी द्वारा अपने अवैध तंत्र से भांग की स्मगलिंग कर उसे मुनक्का व्यापारियों को बेचने की शिकायतें निरन्तर जिला प्रशासन एवं पुलिस को मिल रही थी। उक्त शिकायतों को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा कुछ समय पूर्व भांग माफिया मंजूर खान की सभी 28 लाइसेन्सी दुकानों के ठेके निरस्त कर दिए गए थे।
पुलिस उपायुक्त, जोन-1 के प्रतिवेदन, थाना सदर बाजार के कथन तथा प्रस्तुत किए गए साक्ष्यों के आधार पर सहमत होते हुए कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा भांग माफिया मंजूर खान उम्र 47 वर्ष निवासी 48, ब्रुक बॉण्ड कॉलोनी इन्दौर के विरुध्द रासुका में हिरासत में लिए जाने के आदेश एवं वारण्ट जारी किए गए थे।

मुनक्का को नशे की वस्तु के रूप में बेचने वाले निर्माताओं के विरुद्ध होगी कार्रवाई।

कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि इन्दौर जिले में लगभग 17 मुनक्का निर्माता हैं, जो आयुष एवं आबकारी विभाग से औषधि बनाने के लिए अनुमति प्राप्त हैं पर यह भी शिकायतें आ रही थी कि मुनक्का निर्माता स्वीकृत औषधि फॉर्मुले के तहत मुनक्का न बनाकर उसमें नशे हेतु अत्याधिक मात्रा में स्मगलिंग की हुई सस्ती भांग एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री डालकर मुनक्का को एक नशे की वस्तु के रूप में बाजार में बेच रहे है, जिसे समाज का गरीब वर्ग नशे के रूप में इस्तेमाल करते हुए अपने स्वास्थ्य को बिगाड़ रहा है।

मुनक्का निर्माताओं के संबंध में प्राप्त उपरोक्त शिकायत पर आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा जांच की जा रही है। शिकायत सही पाए जाने पर ऐसे मुनक्का व्यापारियों पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *