मन से विकार रूपी कचरा निकालकर श्रेष्ठ विचारों का संग्रह करें- आचार्यश्री
Last Updated: July 30, 2019 " 08:30 am"
इंदौर: रेसकोर्स रोड स्थित मोहता भवन में चल रहे चातुर्मासिक अनुष्ठान के तहत आचार्य श्री रत्नसुन्दर सूरीश्वर महाराज के प्रवचनों का दौर जारी है। बड़ी तादाद में श्रद्धालु उनके प्रवचनों का लाभ ले रहे हैं। रविवार को अपने विशेष प्रवचन में उन्होंने युवाओं को संकल्प दिलाया कि वे जब भी होटल में खाना खाने जाएं, अपने माता- पिता को भी साथ में लेकर जाएं। आचार्यश्री ने श्रद्धालुओं से कहा कि वे अपने मन से विकार रूपी कचरे को बाहर निकाले और श्रेष्ठ विचारों का संग्रह करें। उन्होंने कहा कि अपने सारे दोष परमात्मा के चरणों में अर्पित कर दें, वे आपको दोषमुक्त कर देंगे।
चातुर्मासिक अनुष्ठान में आनेवाले दिनों में आध्यात्मिक क्रिकेट मैच भी खेला जाएगा। जिसमें निर्धारित अवधि में सही जवाब नहीं देने पर प्रतिभागी को रनआउट माना जाएगा। सही जवाब देने पर 6- 4 या 1 रन मिलेगा। इस रोचक मैच की रूपरेखा मुनिश्री पराग रत्न महाराज ने बनाई है।