मप्र की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान की तैयारियां पूरी

  
Last Updated:  May 18, 2019 " 01:38 pm"

भोपाल: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 19 मई को मप्र की 8 सीटों पर भी मतदान होगा। ये सभी सीटें मालवा- निमाड़ की हैं जिनमें इंदौर, धार, देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, खंडवा और खरगौन शामिल हैं। मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ये जानकारी मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने दी।

18 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र।

कांताराव ने बताया कि 8 लोकसभा सीटों पर कुल 18 हजार 411 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 1157 मतदान केंद्र महिलाओं और 61 दिव्यांगों द्वारा संचालित किए जाएंगे। वृद्धजनों और गर्भवती महिलाओं को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। 4061 क्यू लेस मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

क्विक रिस्पॉन्स टीमें तैनात।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कांताराव ने बताया कि 18 हजार में से 3636 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। यहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। 246 क्विक रिस्पॉन्स टीमों का भी गठन किया गया है जो किसी भी स्थिति में चंद मिनटों में मौके पर पहुंच जाएंगी।

82 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में।

8 लोकसभा सीटों पर कुल 82 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 76 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं।

डेढ़ करोड़ मतदाता करेंगे फैसला।

प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर 19 मई को होनेवाले मतदान में करीब डेढ़ करोड़ मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इन 8 सीटों में से 7 फिलहाल बीजेपी के पास हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *