मप्र – छत्तीसगढ़ में जियो की स्पीड सबसे तेज

  
Last Updated:  October 23, 2024 " 05:21 pm"

MP-CG में 76.8 Mbps के साथ सबसे तेज डाउनलोड स्पीड वाला नेटवर्क जियो।

5जी उपलब्धता स्कोर – जियो ट्रू5जी 62.2%*

ओपन सिग्नल ने जारी की ताजा रिपोर्ट।

भोपाल/रायपुर :ओपन सिग्नल की हालिया रिपोर्ट में  रिलायंस जियो ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में 5जी उपलब्धता, ओवरऑल डाउनलोड और अपलोड स्पीड में प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ते हुए अपनी पकड़ मजबूत की है। ओपन सिग्नल की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, जियो ट्रू 5जी की उपलब्धता 62.2 फीसदी है, जो निकटतम प्रतिद्वंदी से ढाई गुना से भी ज्यादा है, लिहाज़ा जियो दोनों राज्यों का सबसे भरोसेमंद 5जी नेटवर्क है।
 
ओपन सिग्नल रिपोर्ट के मुताबिक, जियो की ओवरऑल डाउनलोड स्पीड भी सबसे तेज़ है, जो 76.8  एमबीपीएस तक है। इसके साथ ही अपलोड स्पीड भी 5.7 एमबीपीएस है।
 
राष्ट्रीय स्तर पर भी जियो का प्रदर्शन मजबूत है। ओपन सिग्नल ने जियो के 5जी कवरेज और सबसे ज्यादा डाउनलोड स्पीड पर मुहर लगाई है। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में जियो प्रमुख श्रेणी 5जी उपलब्धता, समग्र नेटवर्क उपलब्धता के साथ ओवरऑल-डाउनलोड स्पीड में पहले स्थान पर है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *