भोपाल : मध्य प्रदेश में फिलहाल कोरोना कर्फ्यू से राहत नहीं मिलेगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसका ऐलान किया है। उन्होंने ज़िला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटियों को हालात को देखते हुए इसका फैसला लेने का अधिकार दिया है। सीएम शिवराज ने साफ किया कि 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित रहेंगी। परीक्षा कराने का फैसला बाद में हालात को देखकर लिया जाएगा। 10 वीं बोर्ड की परीक्षाएं इस साल नहीं होंगी। आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर बच्चों को ग्रेड दी जाएगी। सीएम के ऐलान के बाद एमपी बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया है। कोरोना संक्रमण तक 12वीं की परीक्षाएं स्थगित रहेंगी। परीक्षा से 20 दिन पहले नया टाइम टेबल जारी किया जाएगा।
Facebook Comments