भोपाल : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगाह किया है कि अनलॉक के 6 से लेकर 8 सप्ताह के बीच तीसरी लहर आ सकती है। तीसरी लहर आने से पहले हमें संक्रमण से बचने के लिए हर सम्भव उपाय करना होंगे।कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है।सीएम शिवराज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए धर्मगुरुओं से संवाद कर उनसे टीकाकरण अभियान में सक्रिय योगदान देने का आग्रह कर रहे थे।
प्रदेश में 21 जून को 10 लाख के टीकाकरण का लक्ष्य।
सीएम शिवराज के मुताबिक प्रदेश भर में 7 हजार से अधिक केंद्रों पर 21 जून को टीकाकरण किया जाएगा। एक दिन में 10 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
इंदौर से भी वीसी में शामिल हुए खास लोग।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी 52 जिलों में समाजसेवियों और धर्मगुरुओं से वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की। इंदौर से समाजसेवी भालू मोंढे, डॉ. अनिल भंडारी,शिक्षाविद यूके झा,बिशप चाको,डॉ. इशरत अली, दीपेश पूजारी, श्री भट्ट, डॉ. सौरभ मालवीय, रमेश खंडेलवाल कमिश्नर,कलेक्टर और आइएमसी कमिश्नर मौजूद रहे। सभी ने अभियान में पूर्ण सहयोग का वादा किया।