महाकुंभ में अब तक 35 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में लगा चुके हैं डुबकी

  
Last Updated:  February 4, 2025 " 11:56 pm"

प्रयागराज : महाकुंभ के चलते गंगा, यमुना और विलुप्त सरस्वती नदी के संगम में श्रद्धालुओं द्वारा डुबकी लगाने का सिलसिला जारी है। बसंत पंचमी के अमृत स्नान के साथ महाकुंभ में अब तक 35 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके हैं। सोमवार को सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई। अभी महाकुंभ के सम्पन्न होने में 23 दिन और शेष हैं। पूरी उम्मीद है कि त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने वालों की संख्या 50 करोड़ के ऊपर जा सकती है।
रविवार 2 फरवरी को करीब 1.20 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया था, जिसके बाद कुल स्नानार्थियों की संख्या 35 करोड़ के करीब पहुंच गई थी। कल्पवासियों के साथ-साथ देश-विदेश से आए श्रद्धालु एवं साधु-संत शामिल रहे।
अब तक के कुल स्नानार्थियों की संख्या का विश्लेषण करें तो सर्वाधिक 8 करोड़ श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या पर डुबकी लगाई थी। जबकि 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान किया था। एक फरवरी और 30 जनवरी को 2-2 करोड़ से अधिक और पौष पूर्णिमा पर 1.7 करोड़ श्रद्धालुओं ने पुण्य डुबकी लगाई।
गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (मंत्रिमंडल समेत) संगम में डुबकी लगा चुके हैं। इसके अलावा राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी, राज्य सभा सांसद सुधा मूर्ति, असम विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडे, गोरखपुर के सांसद रवि किशन, हेमा मालिनी, बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री, अनुपम खेर, मिलिंद सोमण, ममता कुलकर्णी, कवि कुमार विश्वास, क्रिकेटर सुरेश रैना, खली और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भी संगम में स्नान कर चुके हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *