महादेव बेटिंग ऐप घोटाले का सबसे बड़ा बुकी गिरफ्तार

  
Last Updated:  July 29, 2024 " 11:51 pm"

जांच में 5200 करोड़ के वित्तीय लेनदेन का मिला सबूत।

गुजरात : गुजरात पुलिस को महादेव ऐप घोटाले में बड़ी कामयाबी मिली है। कच्छ जिला पुलिस ने इस बेंटिंग ऐप घाेटाले के किंगपिन से जुड़े भरत चौधरी को अरेस्ट किया है। पिछले साल महादेव बेटिंग एप घोटाला सामने आने के बाद सरकार ने इसे बैन कर दिया था। गिरफ्त में आया बुकी बड़े पैमाने पर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी का नेटवर्क चलाता है। कच्छ बॉर्डर रेंज IG चिराग कोरडीया के अनुसार दुबई से महादेव ऐप के डेवलपर भरत चौधरी के पाटन गुजरात आने की सूचना मिलने पर कच्छ बॉर्डर रेंज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ और उसके फोन की जांच में 5200 करोड़ के वित्तीय हिसाब-किताब का पता चला है। जांच के दौरान बड़े खुलासे होने की संभावना है।

पुलिस के अनुसार गोपनीय सूचना मिली थी कि भरत चौधरी दुबई से अपने मूल गांव पाटन आया है। वह महादेव बेटिंग एप का पार्टनर है। इसके बाद उसे अरेस्ट किया गया। भरत चौधरी के मोबाइल में सट्टेबाजी के लिए 23 आईडी मिली हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी ने अपने साथी पार्टनर के रूप में अन्य आरोपियों के नाम भी बताए हैं। इनमें सौरभ चंद्राकर का नाम शामिल है। पुलिस के अनुसार वह वर्तमान में दुबई में रहता है। इसके अलावा अतुल अग्रवाल, दिलीप कुमार माधवलाल प्रजापति का नाम सामने आया है। दोनों दुबई में रहते हैं। इसके अलावा धनबाद झारखंड निवासी रविकुमार सिंह का नाम भी सामने आया है। इन आरोपियों के साथ रोनक कुमार भी आरोपियों में शामिल है। वह भी दुबई में रहता है।

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 1 अगस्त तक के लिए रिमांड पर लिया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *