व्यवस्थाओं का लिया जायजा, करदाताओं से की चर्चा।
लोक अदालत के तहत लगाए गए शिविरों में बकाया करों पर सरचार्ज में छूट का दिया गया लाभ।
इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने शनिवार को लोक अदालत के तहत नगर निगम के जोनल कार्यालयों एवं मुख्यालय के साथ ही जोन क्रमांक 1, 4 एवं 16 पर लगाए गए शिविर का निरीक्षण किया।
महापौर भार्गव ने जोन क्रमांक 1, 4 एवं 16 के राजस्व विभाग कैश काउंटर एवं शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर द्वारा जोन पर आए करदाताओं नेशनल लोक अदालत में दी जा रही सरचार्ज की छूट के संबंध में जानकारी ली गई। उन्होंने शहर के जागरूक करदाताओं द्वारा शहर विकास में किए जा रहे सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
महापौर भार्गव एवं राजस्व प्रभारी चौहान ने क्षेत्रीय जोनल अधिकारी और सहायक राजस्व अधिकारियों को जोन क्षेत्र में लगाए गए शिविर में करदाताओं की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।