पेयजल, सीवरेज और सफाई संबंधी समस्याओं के तुरंत निराकरण के दिए निर्देश
इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित विभिन्न आवास इकाइयों में निवासरत रहवासी संघ के पदाधिकारियों एवं नागरिकों के साथ महापौर सभा कक्ष में बैठक आयोजित की। बैठक में अपर आयुक्त नरेंद्र नाथ पांडे, अधीक्षण यंत्री डी. आर. लोधी सहित नगर निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं रहवासी संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में महापौर भार्गव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गुलमर्ग परिसर, अरावली परिसर, पलाश परिसर एवं लाइट हाउस प्रोजेक्ट में निर्मित आवास इकाइयों में निवासरत रहवासियों से संवाद किया। इस दौरान नागरिकों ने अपने परिसर में पेयजल आपूर्ति, संधारण कार्य, सीवरेज एवं अन्य नागरिक सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया।
रहवासियों द्वारा प्रमुख रूप से पेयजल आपूर्ति में सुधार, सीवरेज लाइन की मरम्मत एवं सफाई व्यवस्था को लेकर अपनी समस्याएं रखी। महापौर भार्गव ने इस बात को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवश्यक सुधार कार्य प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरे किए जाएं, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बैठक में आश्वासन दिया कि नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित परिसरों में नागरिक सुविधाएं सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के लिए सतत प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर है एवं भविष्य में भी इस तरह की बैठकों के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं को सीधे सुनकर उनका निराकरण किया जाएगा।