महाराष्ट्रीयन माली समाज जरूरतमंदों को कर रहा भोजन पैकेट्स का वितरण
Last Updated: June 11, 2021 " 06:12 pm"
इंदौर : संत सावता महाराष्ट्रीयन माली समाज आयोजन समिति द्वारा कोरोना काल में 11 मई से सतत भोजन पैकेट वितरण किया जा रहा है। यह भोजन के पैकेट सड़कों पर रहने वाले बेसहारा लोगों के साथ ही शहर के विभिन्न सरकारी हॉस्पिटलों में भी वितरित किए जा रहे हैं। समिति के श्याम राव दरवड़े ने बताया कि इस सेवा कार्य में समिति के 25 कार्यकर्ता अपनी सेवाएं दे रहे हैं। समिति द्वारा अभी तक 12000 लोगों को भोजन के पैकेट दिए गए हैं। समिति द्वारा अरविंदो हॉस्पिटल और बीमा हॉस्पिटल क्षेत्र में प्रतिदिन 250 से ज्यादा भोजन पैकेट का वितरण किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस सेवा कार्य में रवि अढाऊ, गौरव भुस्कटे, सुरेश भामरे, गौरकनाथ भामरे, नीरज जाधव, रतन बोबड़े, गजानन भान्घेजी, दीपक ओहाल, दीपक पाटील, सतीश गदाले धोंडे आदि कार्यकर्ता तन, मन, धन से अपनी सेवाएं दे रहे हैं।