इंदौर : नगर निगम ने जोन 8 के वार्ड 37 में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। निगमायुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
निगम सूत्रों के मुताबिक 164 एमआर 05 महालक्ष्मी नगर आवासीय क्षेत्र में अवैध निर्माण कर वाणिज्यिक उपयोग करने और अनैतिक गतिविधियों की रहवासियों द्वारा शिकायत की जा रही थी। इसके चलते निगम द्वारा अवैध निर्माण को चिन्हित कर जेसीबी व पोकलेन के माध्यम से हटाने की कार्रवाई की गई।कार्रवाई के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी गजल खन्ना, भवन निरीक्षक सत्येन्द्र राजपूत,अन्य विभागीय अधिकारी व स्टाफ मौजूद रहा।
Facebook Comments