तीन आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और बड़ी मात्रा में जिंदा राउंड बरामद।
शराबखोरी के दौरान हुए विवाद में चलाई थी गोली।
एप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा भी संचालित करते थे आरोपी।
28 मोबाइल, 04 लैपटॉप, 30 से अधिक पासबुक और 50 एटीएम कार्ड भी किए गए जब्त।
इंदौर : लसुडिया थाना क्षेत्रांतर्गत महालक्ष्मी नगर में हुए भावना हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें कसोल हिमाचल प्रदेश से लौटते समय ग्वालियर बायपास से बंदी बनाया गया। आरोपी झांसी, कानपुर होते हुए नेपाल भागने की फिराक में थे। शराब पार्टी करते समय हुए विवाद में महिला साथी पर गोली चलाने की बात आरोपियों ने कबूली। आरोपी एप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा भी संचालित करते थे।
ये था पूरा मामला :-
पुलिस थाना लसुडिया पर दिनांक 21/03/2025 को रात करीब 2 बजे सूचना मिली थी कि फ्लैट क्रमांक 722, MR3 महालक्ष्मी नगर में गोली चली है, किसी आशु यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर भावना सिंह राजपूत को जान से मारने की नीयत से उस पर गोली चलाई है। घायल महिला को इलाज के लिए बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। लसुडिया पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए प्राथमिक जानकारी व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी आशु यादव व उसके साथियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 331/2025 धारा 109(1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। इलाज के दौरान घायल भावना सिंह राजपूत की मृत्यु होने पर से प्रकरण में धारा 103(1) बीएनएस का इजाफ़ा किया गया। मृतका भावना को अस्पताल में छोड़कर आरोपी फरार हो गए थे।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए नकद इनाम भी घोषित किया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल व आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए आरोपी गण के साथियों, रिश्तेदारों से जानकारी प्राप्त की गई तथा तकनीकि साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। इस बीच पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई की आरोपी आशु यादव अपने साथियों के साथ वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के कस्बा कसोल में छिपा हुआ है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कसोल जिला कुल्लू में आरोपियों की तलाश करने पर पता चला कि आरोपीगण कसोल से निकल चुके हैं तथा ग्वालियर पहुँच कर झाँसी व कानपुर के रास्ते नेपाल भागने वाले हैं। मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी 1. आशु यादव निवासी दतिया व उसके साथी 2. मुकुल यादव निवासी दतिया एवं 3. स्वस्ति राय निवासी दतिया को ग्वालियर-झाँसी रोड ग्वालियर बायपास से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शराब पार्टी करते समय हुए विवाद में आवेश में आकर आरोपी मुकुल द्वारा भावना पर गोली चलाई गई थी। पुलिस टीम द्वारा अपराध में प्रयुक्त अवैध पिस्टल तथा भारी मात्रा में जिंदा राउंड मौके से जब्त किए गए।
आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया कि वह ऑनलाइन सट्टा ऐप के माध्यम से सम्पूर्ण भारत में ऑनलाइन सट्टा संचालन का काम करते हैं। आरोपीगण के बताए अनुसार उनके महालक्ष्मी नगर स्थित फ्लैट पर तलाशी में 28 अलग-अलग कंपनी के मोबाइल, 04 लैपटॉप, 30 से अधिक अलग-अलग बैंक खातों की पासबुक व 50 एटीएम कार्ड बरामद हुए। आरोपीगण आशु यादव, मुकुल यादव व उनके साथियों के के विरुद्ध अपराध क्रमांक 351/25,धारा-3/4 पब्लिक गेम्ब्लिंग एक्ट धारा 318(4) बीएनएस का भी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड पर लिया जा रहा है।