इंदौर : कोई भी महिला जो अकेली हैं और रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच घर जाने के लिए उसे लोक वाहन नहीं मिल पा रहा है,वह पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मुफ्त सवारी योजना का लाभ ले सकती है। महिलाएं गंतव्य तक जाने के लिए
( 1091 और 78370 18555 )
पर कॉल कर सकती हैं। और वाहन के लिए अनुरोध कर सकती हैं।
ये सुविधा 24×7 काम करेगी। नियंत्रण कक्ष वाहन या पास के पीसीआर अथवा एसएचओ वाहन उसे सुरक्षित रूप से उसके लिए गंतव्य तक पहुंचाएगा।
यह सब मुफ्त किया जाएगा। खासकर महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने ये पहल की है।
Facebook Comments