इंदौर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जयपुर में आयोजित वुमन ऑफ सब्सटेंस अवार्ड-2022 में इंदौर की खुशी शेख को वुमन चेंजमेकर के खिताब से नवाजा गया। नारी सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य के लिए उन्हें ये सम्मान दिया गया। जयपुर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर व सांसद रामचरण बोहरा कार्यक्रम में विशेष अतिथि के बतौर मौजूद रहे।
बताया जाता है कि खुशी शेख हेल्प फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। इस फाउंडेशन के जरिए वे महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य करती रहती हैं।
ये मिले हैं सम्मान।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक खुशी को नारी शक्ति सम्मान- 2021दिल्ली, ग्लोबल अवार्ड, दिल्ली, वुमन प्राइड अचीवमेंट अवार्ड उदयपुर, मोस्ट इंस्पायरिंग वुमन ऑफ द ईयर, ह्यूमन एक्सीलेंस अवार्ड, जयपुर और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके है।
Facebook Comments