मप्र/सतना/ मैहर थाना इलाके के पहाड़ी गांव से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ घर में खुद को बंद कर आग लगा ली जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।
यह मकान पहाड़ी निवासी राजेंद्र गौतम का बताया जा रहा है और मरने वाली महिला उसकी बहु है। उसके पति का नाम बबलू गौतम है और महिला का नाम विन्देबश्वहरी बताया जा रहा है। इस दुखद घटना में दो बच्चे जिनकी मौत हुई है उनका नाम श्रृष्टि (6 वर्ष) और विवेक (12 वर्ष) बताया जा रहा है।
Facebook Comments