महूनाका, बड़ा गणपति और मरीमाता चौराहे पर बनेंगे फ्लायओवर

  
Last Updated:  January 24, 2024 " 11:03 pm"

आईडीए की बोर्ड बैठक में दी गई 320 करोड़ के विकास कार्यों को स्वीकृति।

इन्दौर : विकास प्राधिकरण के संचालक मण्डल की बैठक बुधवार 24 जनवरी को जयपालसिंह चावड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में महूनाका, बड़ा गणपति और मरीमाता चौराहों पर फ्लायओवर निर्माण और बाणेश्वर धाम के जीर्णोद्धार सहित कुल 320 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई।

संचालक मंडल की बैठक में आशीष सिंह कलेक्टर, इन्दौर, श्रीमती हर्षिका सिंह आयुक्त, नगर पालिक निगम, महेन्द्र सिंह सोलंकी वनमण्डलाधिकारी, शुभाशीष बेनर्जी संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग, सीताराम बमनके कार्यपालक निर्देशक, म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं., अजय श्रीवास्तव अधीक्षण यंत्री पी.एच.ई. विभाग, इन्दौर एवं आर.पी. अहिरवार, मुख्य कार्यपालिक अधिकारी, इ.वि.प्रा., इन्दौर (सदस्य सचिव) उपस्थित थे।

इन चौराहों पर बनेंगे फ्लायओवर :-

संचालक मण्डल द्वारा महू नाका चौराहे पर फ्लायओव्हर निर्माण हेतु रूपये 81.30 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही मरीमाता चौराहे पर फ्लाय ओव्हर निर्माण हेतु रूपये 44.00 करोड़ और बडा गणपति चौराहे पर फ्लाय ओव्हर निर्माण हेतु राशि रूपये 38.50 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई।

रिंगरोड़ राजीव गांधी चौराहे से सब्जी मंडी चौराहे तक फिजिबिलिटी सर्वे।

संचालक मण्डल द्वारा विधायक मधु वर्मा द्वारा प्रेषित पत्र के परिपालन में रिंगरोड़ राजीव गांधी चौराहे से सब्जी मंडी चौराहे तक फिजिबिलिटी सर्वे किए जाने का निर्णय लिया गया।

केबल कार संचालन हेतु कंसल्टेंट की नियुक्ति होगी।

इन्दौर शहर में शहरी परिवहन के तहत् केबल-कार के संचालन हेतु कंसलटेंट की नियुक्ति के संबंध में बैठक में निर्णय लिया गया, जिसके अंतर्गत फिजिबिलिटी स्टडी सहित ऐरियल रोपवे ट्रांजिट सिस्टम को इन्दौर शहर में पीपीपी मोड पर निर्मित करने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा।

विकास कार्यो की निविदा स्वीकृत।

संचालक मण्डल द्वारा योजना टीपीएस-03, लसुडिया मोरी, तलावली चंदा, अरंडिया और मायाखेड़ी, इंदौर में एचटी/एलटी लाइनों का स्थानांतरण किए जाने बाबद कार्य (राशि रूपये 2,34,50,000/-), गांधी नगर जंक्शन से लवकुश जंक्शन तक सेंट्रल वर्ज में क्रैश बैरियर के निर्माण हेतु (राशि रूपये 8,30,97,100/-) न्यूनतम निविदादाताओं की निविदा स्वीकृत की गई।

विभिन्न कार्यो की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति।

बैठक में तुलसी नगर पुलिया से योजना क्रमांक 134 में वसुंधरा कॉम्पलेक्स के सामने निर्मित रोड तक शेष मास्टर प्लान की 30 मीटर मार्ग के 04 लेन में निर्माण की गैर योजना मद के अंतर्गत पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति रू. 9.75 करोड़, योजना क्रमांक 139 एवं 169-ए में निर्माणाधीन अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल के कार्य हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति रू.100.90 करोड़, प्राधिकारी की योजना क्र. 94 सेक्टर-एफ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पूल के कार्यो की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति रू. 31.702 करोड़ दी गई।

इंदौर रिजनल डेवलपमेंट प्लान की कार्य योजना हेतु कंसल्टेंट की नियुक्ति ।

संचालक मण्डल द्वारा इंदौर रिजनल डेवलपमेंट प्लान बनाए जाने हेतु निविदा के माध्यम से कन्सलटेन्ट की नियुक्ति किए जाने का निर्णय लिया गया।

बाणेश्वरीधाम, इन्दौर का होगा जीर्णोद्धार।

बाणगंगा स्थित बाणेश्वरी धाम के जीर्णोद्धार हेतु राशि रू. 12.43 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई, जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्य किये जाना प्रस्तावित है।

कोर हाऊसेस के लीज नवीनीकरण नियमों को लेकर प्रदेश सरकार से लेंगे मार्गदर्शन।

प्राधिकरण द्वारा विश्व बैंक नगरीय विकास परियोजना राज्य शासन एवं हुडको के सहयोग से योजना क्रमांक 78 अरण्य में निम्न आय वर्ग एवं कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के लिये कोर हाउस बनाकर आवंटित किए थे। उनके लीज नवीनीकरण के संबंध में लीजडीड में उल्लेखित स्वीकृत अभिन्यास की शर्त को शिथिल करने के संबंध में राज्य शासन से मार्गदर्शन लिए जाने का निर्णय लिया गया।

प्राधिकारी की विभिन्न योजनाओं में महिला उद्यमिता विकास केन्द्र का निर्माण ।

संचालक मण्डल द्वारा प्राधिकारी की विभिन्न योजनाओं में महिला उद्यमिता विकास केन्द्र के निर्माण हेतु संकल्प के परिपालन में योजना क्रमांक 78 के भूखण्ड क्रमांक 342 एवं नगर विकास योजना क्रमांक टी.पी.एस.-8 के भूखण्ड क्रमांक 23 को महिला उद्यमिता विकास केन्द्र के निर्माण हेतु उपयुक्त पाया गया। इस हेतु प्राधिकरण के इम्पेनल्ड कन्सलटेन्ट से उक्त केंद्र के विकास हेतु कन्सलटेन्ट नियुक्त किये जाने का निर्णय लिया गया।

सेवा सुरभि को झंडा ऊंचा रहे हमारा 2024 गणतंत्र दिवस एवं अहिल्योत्सव समिति को अहिल्योत्सव वर्ष 2023 के आयोजन हेतु अनुदान की स्वीकृति।

संचालक मण्डल द्वारा सेवा सुरभि संस्था को झण्डा ऊंचा रहे हमारा 2024 गणतंत्र दिवस हेतु रू. 6.00 लाख एवं अहिल्योत्सव समिति को अहिल्योत्सव वर्ष 2023 के आयोजन बाबद अनुदान राशि रू. 8.00 लाख के भुगतान की कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान करने का निर्णय लिया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *