इंदौर : महाराष्ट्र समाज राजेन्द्र नगर के अध्यक्ष सुनील धर्माधिकारी ने सांसद शंकर लालवानी को पत्र लिखकर राजेन्द्र नगर रेलवे स्टेशन पर महू से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की मांग की है। उनका कहना है कि सांसद लालवानी पश्चिम रेलवे के जीएम के साथ होनेवाली बैठक में इस मुद्दे को उठाए। तरुण मंच, आध्यत्मिक साधना मंडल राजेन्द्र नगर और अन्य सामाजिक संस्थाओं ने भी राजेन्द्र नगर स्टेशन पर महू से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के स्टापेज की मांग को अपना समर्थन दिया है।
दक्षिण- पश्चिम क्षेत्र के रहवासियों को होगा लाभ।
सुनील धर्माधिकारी और संस्था पदाधिकारियों का कहना है कि राजेन्द्र नगर रेलवे स्टेशन को विकसित होकर 4 वर्ष से अधिक हो चुके हैं। उम्मीद जताई जा रही थी कि स्टेशन के विकसित होने के बाद राजेन्द्र नगर और आसपास की कॉलोनियों सहित दक्षिण- पश्चिम क्षेत्र के लाखों रहवासियों को नई ट्रेनों के स्टापेज का लाभ मिलेगा, लेकिन रेलवे ने आज तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है। धर्माधिकारी ने सांसद लालवानी से मांग की है कि महू से चलने वाली लम्बी दूरी की गाड़ियों का 2 से 3 मिनट का ठहराव राजेन्द्र नगर स्टेशन पर किया जाए। क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ तो होगा ही, इंदौर मुख्य रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ का दबाव भी कम होगा।
आपको बता दें कि वर्तमान में महू से लम्बी दूरी की कई गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। अगर इन्हें राजेन्द्र नगर स्टेशन पर स्टापेज दिया जाता है तो लाखों लोग इसका लाभ ले सकेंगे।