माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई खराबी का भारत में भी पड़ा असर

  
Last Updated:  July 19, 2024 " 04:02 pm"

एयरलाइंस, बैंकिंग, कॉरपोरेट और आईटी कंपनियों का कामकाज प्रभावित।

डिले हो रहीं अथवा निरस्त की जा रहीं फ्लाइट्स।

मुंबई : माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में शुक्रवार को आई तकनीकि खराबी की वजह से एयरलाइंस, टीवी टेलिकास्ट, बैंकिंग और कार्पोरेट कंपनियों के कामकाज पर असर पड़ा है। भारत में भी एयरपोर्ट पर चेक इन और टिकट बुकिंग में दिक्कत आ रही है। इससे फ्लाइट्स या तो लेट हो रहीं हैं या कैंसिल की जा रही हैं।

इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा एयर, विस्तारा और एयर इंडिया की बुकिंग, चेक-इन और फ्लाइट अपडेट सर्विस इस तकनीकि समस्या से प्रभावित हुई हैं।

हैदराबाद और बेंगलुरु में ज्यादातर कॉर्पोरेट कंपनीज में वायरस अटैक की बात कही जा रही है। सिस्टम ब्लू स्क्रीन में आने के बाद रीस्टार्ट हो रहे हैं। हैदराबाद में कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अगले 2 घंटे तक सिस्टम ऑफ करने को कहा है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *