माता वैष्णो देवी परिसर में मची भगदड़ में मृत लोगों के परिजनों व घायलों को मुआवजे का ऐलान

  
Last Updated:  January 2, 2022 " 12:39 pm"

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने माता वैष्णो देवी भवन परिसर में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में कई लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मंत्री डॉ. जितेंद्रसिंह, नित्यानंद राय बीजेपी से बात की और स्थिति का जायजा लिया’।

मुआवजे का किया ऐलान।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ से प्रभावित पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से अनुग्रह राशि को मंजूरी दी है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि “माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में मृत प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

भगदड़ में 12 की मौत, 20 से अधिक घायल।

जम्मू- कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह के अनुसार नए वर्ष के मौके पर माता वैष्णो देवी के दर्शन करने देश भर से लाखों लोग पहुंचे थे। माता मंदिर परिसर में पैर रखने की भी जगह नहीं थी। देर रात करीब पौने तीन बजे कुछ लोगों में आपसी कहासुनी के बाद धक्का- मुक्की हो गई जिससे भगदड़ मच गई। इससे कई लोग भीड़ के पैरों तले कुचल गए। 12 लोगों की कुचलकर मौत हो गई जबकि 20 से अधिक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में 8 की शिनाख्त हो गई है। जम्मू- कश्मीर के उपराज्यपाल ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *