इंदौर : अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर का तस्कर थाना चंदन नगर पुलिस की गिरफ्त में आया है।
आरोपी से लगभग 13 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 1लाख 90 हजार रुपए कीमत बताई गई है।
चंदन नगर थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर के मुताबिक मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्रीनपार्क कॉलोनी के पास में खड़ा है व ब्राउन शुगर बेचने की फिराक में है।इसपर चंदन नगर पुलिस टीम ने बतायी जगह पर पहुँचकर हमराही फोर्स की मदद से घेराबन्दी कर उक्त व्यक्ति को पकडा गया । पूछताछ में उसने अपना नाम सचिन पिता भगवान उर्फ रामलाल यादव उम्र 30 साल निवासी तेजपुर गड़बड़ी हाल मुकाम नाले पार रामानंद नगर इंदौर का होना बताया । उक्त व्यक्ति की विधिवत तलाशी लेने पर एक पन्नी में संदेहजनक ब्राउन शुगर जैसा पाउडर भरा हुआ मिला। पूछने पर उसने पन्नी में ब्राउन शुगर होना स्वीकार किया।
आरोपी सचिन यादव के खिलाफ थाना चंदन नगर इन्दौर में धारा 8/21 स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।
मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त आरोपी पकड़ाया, लाखों रुपए कीमत की ब्राउन शुगर जब्त
Last Updated: July 10, 2021 " 06:53 pm"
Facebook Comments