इंदौर: मप्र में 15 साल के भाजपा राज में बच्चों का भविष्य चौपट हो गया है। मामा शिवराज के मुखौटे में खोट है, उनके सीएम रहते मप्र में स्कूली शिक्षा बदहाली की स्थिति में पहुंच गई है। नॉनिहालों की शिक्षा पर खर्च होनेवाला बजट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।
ये आरोप कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुजरात प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने लगाए।उन्होंने कहा कि मप्र में ज्यादातर स्कूलों की दशा खराब है। आंकड़ों का हवाला देते हुए मोढवाडिया ने कहा कि 71% स्कूलों में बिजली नहीं है। शिक्षकों की कमीं से स्कूल झुज रहे हैं। बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा नहीं दी जाती। स्कूलों में लाइब्रेरी नहीं है। खेलकूद के मैदान और गतिविधियों का अभाव है। लाखों बच्चे बीच में ही स्कूल छोड़ देते हैं। मोढवाडिया ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो स्कूली शिक्षा पर खास ध्यान देगी ताकि बच्चों का भविष्य बेहतर बन सके।
प्रेस वार्ता में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी भी मौजूद रहे।
मामा के मुखौटे में खोट, बच्चों के भविष्य को पहुंचाई चोट
Last Updated: November 2, 2018 " 04:25 pm"
Facebook Comments