इंदौर : एक दिन की राहत के बाद मंगलवार को फिर कोरोना संक्रमण के नए मामले सौ के पार हो गए, वहीं 5 फीसदी से नीचे पहुंची संक्रमण की दर बढ़कर साढ़े छह फीसदी हो गई। संक्रमण का बार- बार बढ़ना और नए क्षेत्रों में फैलना गहरी चिंता का सबब बना हुआ है।
114 नए मामलों की पुष्टि..!
मंगलवार 21जुलाई को 1281 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए थे। पुराने सैम्पल मिलाकर कुल 1813 सैम्पलों की जांच की गई। इनमें से 1682 सैम्पल निगेटिव पाए गए जबकि 114 में संक्रमण की पुष्टि की गई। 17 सैम्पल रिपीट पॉजिटिव पाए गए।
आज दिनांक तक की स्थिति देखी जाए तो कुल 123743 सैम्पलों की टेस्टिंग हुई है जिनमें से 6339 सैम्पल संक्रमित मिले हैं। याने इंदौर में कुल टेस्टिंग के 5 फीसदी से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं।
300 तक पहुंचा कोरोना से मौतों का आंकड़ा।
मंगलवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत की पुष्टि की गई। अप्रैल माह की किसी मौत को नहीं जोड़ा गया। हालांकि इस एक मौत के साथ कोरोना का कहर अब तक 300 लोगों की जिंदगी खत्म कर चुका है। इसे मृत्यु दर में ढाला जाए तो 5 फीसदी के करीब बैठती है जो राष्ट्रीय मृत्यु दर से दुगुनी है।
71 मरीज संक्रमण से उबरकर पहुंचे घर।
मंगलवार 21 जुलाई को कोविड अस्पतालों से 71 मरीज ठीक होकर घर लौटे। इन्हें मिलाकर अभी तक कुल 4437 मरीज कोरोना संक्रमण से निजात पाकर स्वस्थ्य हो चुके हैं। याने रिकवरी रेट 70 फीसदी बना हुआ है। 1602 मरीजों का इलाज विभिन्न कोविड अस्पतालों में चल रहा है।