इंदौर : मालवा मिल सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति का ये 88 वा वर्ष है। समिति ने तीन झांकियां चल समारोह के लिए बनाई हैं।
महाकाल ज्योतिर्लिंग की परिक्रमा करेंगे भगवान श्री गणेश ।
मालवा मिल गणेशोत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश कुशवाह ने बताया कि पहली झांकी में भगवान श्री गणेश महाकाल ज्योतिर्लिंग की परिक्रमा करते नजर आएंगे। भक्तगण भजन गाते दिखाई देंगे।
दूसरी झांकी में दिखेगा राम दरबार।
मालवा मिल की दूसरी झांकी में भगवान राम का दरबार सजाया गया है। हनुमान प्रभु राम की स्तुति करते दिखाई देंगे।
राधा संग होली खेलते दिखाई देंगे भगवान श्रीकृष्ण।
मालवा मिल की तीसरी झांकी में राधा संग ब्रज में होली खेलते दर्शाए गए हैं।
Facebook Comments