मोबाइल व्यापारी के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, पुराना ड्राइवर ही निकला वारदात का मास्टर माइंड

  
Last Updated:  February 10, 2021 " 07:18 pm"

इंदौर : भवरकुआं थाना क्षेत्र के अग्रवाल नगर में मोबाइल व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
व्यापारी का पुराना नौकर ही वारदात का मुख्य षड्यंत्रकारी निकला। उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के कब्जे से लूटे गए 9 लाख 78 हजार रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं।
डीआईजी मनीष कपूरिया ने बुधवार को पत्रकार वार्ता के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार 8 फरवरी को अग्रवाल नगर में मोबाइल व्यवसायी सुरेश गोयल के साथ लूट की घटना हो गई थी, जिसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भवरकुँआ, नगर पुलिस अधीक्षक , जूनी इंदौर, अति . पुलिस अधीक्षक, जोन 1 तत्काल मौके पर पहुँचे । घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ फरियादी मजरूह सुरेश गोयल से चर्चा की। गोयल ने बताया कि रात्रि 9 बजे के करीब वे ग्वालटोली स्थित अपनी दुकान से घर के लिए निकले थे। जैसे ही उनकी कार घर के पास पहुंची और वह कार से नीचे उतरे, पहले से खड़ी दो मोटर साइकिल पर सवार लड़कों में से एक लडका उनके पास आया और पीछे से उन्हें चाकू मारकर रूपयों से भरा बैग लूट लिया। बेग लूटकर वह लड़का और उसके साथी बाइक पर बैठकर भाग निकले। घटना पर से थाना भंवरकुआ पर अपराध क्रमाक 122/21 धारा 394 भादवि का अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया ।

पुराना ड्राइवर ही निकला साजिश कर्ता।

डीआईजी कपूरिया ने बताया कि आरोपियों का पता लगाने के लिए टीमें गठित कर फरियादी मोबाइल कारोबारी मजरूह सुरेश गोयल की दुकान से घर तक के रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इसी के साथ – साथ मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। इसके आधार पर जानकारी मिली कि पूर्व में थाना हीरानगर क्षेत्र में हुई लूट की घटना में भी कम उम्र के लड़के शामिल थे। इसी आधार पर पुलिस टीम द्वारा हीरानगर की लूट की घटना के आरोपियों की तलाश शुरू की गई। कुछ संदिग्ध घर पर नहीं मिले। इसी आधार पर लगातार पूछताछ में पता चला कि अरविद दुबे मजरूह सुरेश गोयल के यहाँ ड्राइवरी करता था और 15 दिन पूर्व ही नौकरी छोडकर गया था । उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुरेश गोयल को लूटने की योजना बनाई। योजना के तहत आरोपियों ने फरियादी गोयल की दुकान से लेकर घर तक रैकी की और फिर घटना को अंजाम दिया।

साजिशकर्ता सहित 5 आरोपी धराए।

पुलिस ने इस सनसनीखेज घटना में मुख्य साजिशकर्ता ( 1 ) अरविद दुबे उर्फ पंडित पिता नर्मदा प्रसाद दुवे , उम्र 23 वर्ष निवासी 109 लवकुश आवास विहार सुखलिया के साथ ( 2 ) हिमाशु पिता राजेश हिंजे, उम्र 21 साल निवासी 160 सुखलिया ( 3 ) हर्ष पिता सुरेश सिसोदिया उम्र 20 साल , निवासी जिनेश्वर स्कुल के पास सुखलिया ( 4 ) नारायण पिता राजनारायण यादव , उम्र 19 साल , निवासी 352 कबीट खेडी , सुखलिया और ( 5 ) रोहित पिता विक्रम सिंह धनगर उम्र 19 साल , निवासी 748/9 मेघदूत नगर इदौर सहित एक नाबालिग बालक को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त दोनों मोटर साईकिल सहित लूटे गए 9 लाख 78 हजार रूपए जब्त कर लिए।

टीम को 20 हजार का इनाम।

डीआईजी कपूरिया ने बताया कि उक्त सनसनीखेज घटना का खुलासा करने में राजेश व्यास , अति. पुलिस अधीक्षक जोन -1 , दीशेष अग्रवाल , नपुअ जूनी इदौर , संतोष दूधी, थाना प्रभारी मॅवरकुंआ, आर के सिंह धाना प्रभारी क्षिप्रा , उप निरीक्षक आनद राय , उनि जयेन्द्र दत्त शर्मा , उनि राहुल अहिरवार , सउनि राकेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश सोलंकी व संजय पाटिल, आरक्षक उमेश सिह, राजेन्द्र पटेल,मेहताब सिह , धीरेन्द्र सिंह तोमर, विजय तिवारी, जितेन्द्र परमार, धर्मेन्द्र पाठक, मुकेश गायकवाड़, दीपक परिहार, रोहित पाराशर, कमल सिंह, अनिल मालवीय, अकुश दांगी, विश्वास रत्नी, रोहित मिश्रा, किशोर सोनगरा, श्याम मालवीय, धीरेन्द्र सिंह राठौर, राहुल रघुवंशी, कपिल रावत, अभिनव शर्मा, सुमित, संजय दागी, हरिश राठौर, संदीप शर्मा की सराहनीय भूमिका रही। इस टीम को 20 हजार रुपए के नकद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *