मालू की कांग्रेस को नसीहत, ‘हमदर्द बनें, जालिम नहीं’
Last Updated: May 24, 2021 " 07:00 pm"
इंदौर : भाजपा नेता खनिज निगम के पूर्व उपाध्यक्ष गोविन्द मालू नें काँग्रेस के एफआईआर आंदोलन पर कहा कि काँग्रेस की, मौतों से ज्यादा जीवन बचाने में रुचि होती तो उन्हें भी हम साथ लेते। काँग्रेस कार्यकर्ता श्मशान जाने की बजाए अस्पताल जाते तो पीड़ित व उनके परिवार की ज्यादा सेवा कर पाते।
जीवन रक्षा में कांग्रेसियों की दिलचस्पी नहीं।
मालू ने आरोप लगाया कि कांग्रेसियों की जीवन रक्षा में उतनी दिलचस्पी नहीं है, जितनी लाशों के आंकड़ों का झूठ फैलाकर, जनता को डराने व उनका मनोबल तोड़ने में है। मालू ने कहा कि वक्त जख्म कुरेदने का नहीं, मरहम लगाने का है। मालू ने काँग्रेस को नसीहत दी कि वह “हमदर्द बनें, जालिम नहीं”।