कोरोना की उल्टी गिनती शुरू, 10 फ़ीसदी के नीचे पहुंचा पॉजिटिविटी रेट, ठीक होनेवालों की बढ़ी तादाद

  
Last Updated:  May 21, 2021 " 06:26 pm"

इंदौर : अब जबकि शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम सी गई है, पाजिटिविटी रेट 10 फ़ीसदी से कम हो गया है। ठीक होनेवालों की तादाद तेजी से बढ़ी है, ऐसे में बाजार धीरे- धीरे खोलने के, जिला प्रशासन ने अति समझदारी दिखाते हुए समूचे शहर को लॉकडाउन के हवाले कर दिया। इससे सब्जी और किराना जैसी आवश्यक वस्तुएं जो सहज सुलभ हो रहीं थीं, उनकी भी कालाबाजारी होने लगी। बहरहाल, बात कोरोना संक्रमण की करें तो गुरुवार 20 मई को सबसे बड़ी राहत की बात यही रही कि ग्रोथ रेट डबल डिजिट से सिंगल डिजिट में आ गया। नए संक्रमितों से लगभग दो गुना मरीज ठीक होकर घर लौटे। अब अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन की उपलब्धता सहज सुलभ है। कोरोना से बड़ी चिंता अब ब्लैक फंगस हो गई है।

937 नए संक्रमित मिले।

गुरुवार को 5637 आरटी पीसीआर और 3978 रेपिड एंटीजन सैम्पल लिए गए। 9585 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। 8609 निगेटिव पाए गए। 937 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 34 रिपीट पॉजिटिव निकले, 5 खारिज किए गए।

आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 13 लाख 75 हजार 290 सैम्पल्स की टेस्टिंग की गई है। 1,43,609 पॉजिटिव पाए गए। इनमें से लगभग 89 फ़ीसदी ठीक भी हो गए हैं।

1735 किए गए डिस्चार्ज।

गुरुवार को 1735 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात देने में कामयाबी हासिल की। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1लाख 31 हजार 738 मरीज कोरोना के चक्रव्यूह से बाहर निकलने में कामयाब रहे हैं। 10,577 का इलाज चल रहा है।

8 मरीजों की मौत।

गुरुवार को 8 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1294 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से होना बताई गई है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *