इंदौर: मप्र टेबल टेनिस संगठन द्वारा अभय प्रशाल में आयोजित 26 वी राष्ट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस स्पर्धा में मीनू बसक, मंटू मुर्मू और मंगल सराफ ने महिला वर्ग के विभिन्न आयु समूहों में खिताब जीते।
40+ महिला एकल में प. बंगाल की मीनू बसक ने गुजरात की प्रसुना पारिख को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।
50+ में प.बंगाल की मंटू मुर्मू ने पंजाब की रजनी गुप्ता को हराकर खिताब जीता।
60+ महिला एकल का खिताब महाराष्ट्र की मंगल सराफ ने अपने नाम किया। उन्होंने अपने ही राज्य की सुहासिनी बाकरे को हराया।
65+महिला वर्ग डबल्स के फाइनल में सिक्किम की प्रेमज्योति लामा और राधिका प्रधान खिताब की हकदार बनी। उन्होंने तेलंगाना की निर्मला अभ्यंकर और अधिलक्ष्मी कृष्णन को पराजित किया।
महिला 60+ डबल्स का खिताब मंगल सराफ-उज्ज्वला मराठे ने जीता। उन्होंने मप्र की रीता जैन- छाया जाधव को हराया।
पुरुष वर्ग 80+ डबल्स में कर्नाटक की जोड़ी केवी कृष्णमुरथी- के सत्यनारायण ने खिताबी जीत दर्ज की। उन्होंने एएन भार्गव-सतीश पूरी को शिकस्त दी।
75+ डबल्स में आंध्रप्रदेश के सत्येन्द्र राव- आनंदकुमार खिताब के हकदार बने। उन्होंने तेलांगाना के हरेंद्र बाबू-पी बाला को पराजित किया।
बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक एमआर रावत ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये। अध्यक्षता देना बैंक के जोनल मैनेजर अशोक खत्री ने की।
भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के कोषाध्यक्ष अरुण कुमार बनर्जी, वीके बावा, वेटरन्स टेबल टेनिस कमेटी के अध्यक्ष राजीव बोडस, मप्र टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी और महासचिव जयेश आचार्य भी इस दौरान मौजूद रहे।
स्पर्धा का समापन और पुरस्कार वितरण रविवार 17 फरवरी को शाम 4 बजे होगा। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
मास्टर्स टेबल टेनिस: मीनू, मंटू और मंगल ने जीते खिताब
Last Updated: February 17, 2019 " 10:01 am"
Facebook Comments