इंदौर : सीएम शिवराज के निर्देश पर गुंडों और खनन माफिया के साथ मिलावटखोरों के खिलाफ भी जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। मंगलवार को कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर प्रशासन और खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों ने पोलो ग्राउंड स्थित पनीर ,मावा ,क्रीम ,मिठाई बनाने वाली दो फैक्ट्रियों पर छापामार कार्रवाई की। सद्गुरु डेयरी और मायाराम डेयरी पर की गई इस कार्रवाई के दौरान बड़ी अनियमितताएं सामने आई। फैक्ट्री परिसर के अंदर और बाहर गंदगी तो मिली ही, दूध को फाड़ने के लिए एसिटिक एसिड का प्रयोग किया जा रहा था। दोनों फैक्ट्रियों से लगभग 70 लीटर कैनो में भरा एसिडिक एसिड जप्त किया गया। यह एसिड स्वास्थ्य के लिए अत्यंत खतरनाक है , जिससे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती है। मौके पर मौजूद अपर कलेक्टर अभय बेडेकर ने सभी खाद्य पदार्थों के नमूने करवाए और एसिटिक एसिड सहित अन्य सामग्री को जब्त करवाया। पास में स्थित एक अन्य स्टैंडर्ड डेयरी पर भी कार्रवाई के दौरान 110 लीटर कंट्रोल का नीला केरोसिन बरामद किया गया जो गरीबों को बँटना था मगर कंट्रोल संचालकों की मिलीभगत से ऐसी फैक्ट्रियों पर बेच दिया जाता है। खाद्य सामग्री तैयार करने वाली इन फेक्ट्रियो में भयंकर गंदगी भी मिली। मौके पर गई टीम से रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित दोषियों के खिलाफ कलेक्टर द्वारा रासुका में निरुद्ध करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
मिलावटी मिठाई, पनीर बनाने वाले डेयरी संचालकों पर होगी रासुका की कार्रवाई
Last Updated: December 1, 2020 " 04:04 pm"
Facebook Comments