इंदौर : मिल मजदूरों को लेकर हमने एक कार्ययोजना तैयार की है। इस कार्ययोजना को हम सीएम कमलनाथ के सामने रखेंगे। कोशिश यही है कि मिल मजदूरों को उनकी बकाया राशि का भुगतान ब्याज सहित किया जाए। ये बात मप्र के पीडब्लूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कही। वे गुरुवार शाम मिलों की झांकियों के निर्माण में मदद हेतु आयोजित चेक वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे।
कैलाशजी पर साधा निशाना।
मंत्री श्री वर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय पर बिना नाम लिए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो लोग मिल मजदूरों के नाम पर राजनीति कर आगे बढ़े उन्होंने ही मिल मजदूरों के साथ छल किया। उन्हें उनके हक का पैसा तक नहीं दिया गया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और विधायक संजय शुक्ला ने भी संबोधित करते हुए इंदौर की सांस्कृतिक परंपरा को सहेजने के लिए मिल मजदूरों को बधाई दी।
आईडीए की ओर से 2- 2 लाख के दिये गए चेक।
मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और तुलसी सिलावट ने कार्यक्रम में आईडीए की ओर से 2 – 2 लाख रुपए के चेक मिलों की गणेशोत्सव समिति के पदाधिकारियों को वितरित किये। आईडीए प्रतिवर्ष यह अनुदान राशि मुहैया कराता है पर अहम बात ये रही कि इस बार गणेशोत्सव के पहले ही ये राशि दे दी गई।
मंत्री वर्मा ने भी दिए ढाई लाख।
मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने अपनी ओर से भी झांकी निर्माण हेतु 2 लाख 51 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद मंत्री तुलसी सिलावट और विधायक संजय शुक्ला की ओर से भी आश्वस्त किया कि वे भी इंदौर की सांस्कृतिक परंपरा के निर्वहन में सहयोग करेंगे।
शासन की विकास योजनाओं को दें स्थान।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेश चौकसे ने मिलों की गणेशोत्सव समिति के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं को भी झांकियों में स्थान दें ताकि उनका अधिकाधिक प्रचार हो सके।
कार्यक्रम में शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, वरिष्ठ नेता गिरधर नागर, मंजूर बेग, शहर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष अमन बजाज सहित अन्य कांग्रेसी नेता, कार्यकर्ता और मिल मजदूर उपस्थित थे।